Thursday, January 10, 2008

क्या हमने कभी माँ की गाली खाई हैं??

गालियों के उत्पति के संदर्भ में यही कहा जा सकता हैं कि भाषा के शुरुआत में ही गालियों का जन्म हुआ होगा॥ आज जब भी हम कोई नयी भाषा सिखने कि शुरुआत करते हैं, अनायास ही "I Love you" और गालियों की तरफ सबसे पहले आकर्षित होते हैं॥ विचारो के आदान प्रदान में अपने गुस्से को प्रदर्शित करने के लिए गालियों का जन्म हुआ होगा... भले ही गालियों के मौजूदा स्वरूप से अंतर रहा हो॥ ये अंतर मनुष्यों के दुसरे मनुष्यों के बीच रहे संबंधो या सम्पति के अवाधारना पर आधारित रहे होंगे॥
गालियों के मौजूदा स्वरूप से ऐसा लगता हैं कि गालियाँ दूसरो कि सम्पति पर अनधिकृत अधिकारों को प्रदर्शित करती हैं॥ मौजूदा सामाजिक व्यवस्था में सबसे बड़ी सम्पति स्त्रीधन माना जाता हैं॥ शायद इसीलिए अधिकतर गालियाँ स्त्रियों को लक्ष्य करके बनाईं जाती हैं॥ उदाहरण के लिए "साला" शब्द के पीछे किसी की बहन के साथ सम्भोग करने का अर्थ छिपा होता हैं॥ चूँकि १ बहन उसके भाई की सम्पति होती हैं, उसके ऊपर किसी दुसरे के अनधिकृत अधिकार से वह भाई चिढ सा जाता हैं॥ अनधिकृत इसलिए कि जब उसी बहन कीसमाज से स्वीकृति पाकर किसी के साथ शादी करती हैं तो तो यही "साला" शब्द १ रिश्ते के प्रतीक के रुप में तब्दील हो जाता हैं। बहन के किसी के साथ सम्भोग करने का अर्थ यहाँ भी छिपा हैं॥ लेकिन यह गाली का प्रतीक नही होता॥ बिल्कुल इसी तरह से बहनxx या मादरxx के संदर्भ में भी कहा जा सकता हैं॥
भाषाई समाज के शुरुआत में शायद स्त्रियों की सामाजिक स्थिति यह ना रही हो, पर तब गालियों का स्वरूप भी कुछ और रहा हो। हममे से हर कोई अपनी माँ के सम्भोग्रत होने के बाद ही सांसे ली हैं। लेकिन कोई भी अपनी माँ के सिवाय अपने पिता के संबधो को आसानी से स्वीकार नही कर सकता॥ इसीलिए किसी के अहम को ठेस पहुचाने के लिए माँ या बहन की गाली आसानी से इस्तेमाल कर ली जाती हैं॥ मुख्यतया इन गालियों से पुरुषत्व को चुनौती दी जाती हैं॥ महिलायों की कुछ गालियों से इन बातो को आसानी से समझा जा सकता हैं॥ जैसे निर्वंसा, मोछ्कबरा इत्यादी॥
मेरे कुछ दोस्तो का कहना हैं कि स्त्रियाँ और माँ अलग होतीं हैं। मातृत्व को सम्पति के साथ नही जोडा जा सकता। पर मेरा तो मानना हैं दोस्त कि पुरुष अपनी सबसे बड़ी सम्पति माँ को ही मानता हैं॥ बहन फिर भी ग़ैर की पत्नी बन जाती हैं। लेकिन माँ पत्नी भी उसके अपने पिता की ही होती हैं॥ आपको शायद याद होगा, "मेरे पास गाड़ी हैं बंगला हैं बैंक बैलेंस हैं, तुम्हारे पास क्या हैं??" जवाब में १ शब्द ही सारे सम्पति के अधिकार को धराशायी कर देता हैं कि "मेरे पास माँ हैं"

No comments: